Question :
A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) वाराणसी
Answer : C
नाना साहब ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहाँ से किया?
A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) वाराणसी
Answer : C
Description :
नाना साहब ने कानपुर से 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किया। अंग्रेजों ने इन्हें पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था। अंतत: वे नेपाल के जंगलों में चले गए।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D
Related Questions - 3
कपिलवस्तु की पहचान उत्तर प्रदेश के किस जनपद से की गई है?
A) सिद्धार्थ नगर
B) गौतमबुद्ध नगर
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-
A. उत्तर पश्चिमी | i. 1950 |
B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत | ii. 1937 |
C. संयुक्त प्रांत | iii. 1877 |
D. उत्तर प्रदेश | iv. 1836 |
कूटः A B C D
A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i