Question :

नाना साहब ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहाँ से किया?


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) वाराणसी

Answer : C

Description :


नाना साहब ने कानपुर से 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किया। अंग्रेजों ने इन्हें पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था। अंतत: वे नेपाल के जंगलों में चले गए।


Related Questions - 1


स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कौन बना?


A) सुचेता कृपलानी
B) पट्टाभि सीता रमैया
C) सरोजनी नायडु
D) इंदिरा गांधी

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकाल के नृपर्निर्माता सैय्यद बंधुओं का संबंध किस जनपद से हैं?


A) मुज्जफर नगर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


फुल्हर झील भारत के किस राज्य में स्थित है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


उरई किस जनपद का प्रशासनिक मुख्यालय है?


A) कानपुर
B) जालौन
C) महोबा
D) बाँदा

View Answer