Question :

काँच बालू (सिलिका सैंड) में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : A

Description :


काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश में गंगा तथा यमुना नदी से काँच बनाने योग्य सिलिका बालू प्राप्त की जाती है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के शंकरगढ़ एवं यमुना नदी क्षेत्र, चंदौली के चकिया क्षेत्र, झाँसी के मुंडारी एवं बाला बहेट क्षेत्र तथा चित्रकूट जिले के लौहगढ़, बोरगढ़ एवं धानद्रोल क्षेत्र से काँच बालू प्राप्त होता है। उत्तर प्रदेश में काँच बालू का सुरक्षित भंडार 10 करोड़ टन से भी अधिक है।


Related Questions - 1


‘किसान सेवा रथ’ को कब से प्रारंभ किया गया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

View Answer

Related Questions - 2


पश्चिमी वाहिनी मेला किस जनपद में लगता है?


A) गाजीपुर
B) चंदौली
C) वाराणसी
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। वह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सहा उत्पादन
B) यमुना जन पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) हवा चक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?


A) गाजियाबाद
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer