काँच बालू (सिलिका सैंड) में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Answer : A
Description :
काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश में गंगा तथा यमुना नदी से काँच बनाने योग्य सिलिका बालू प्राप्त की जाती है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के शंकरगढ़ एवं यमुना नदी क्षेत्र, चंदौली के चकिया क्षेत्र, झाँसी के मुंडारी एवं बाला बहेट क्षेत्र तथा चित्रकूट जिले के लौहगढ़, बोरगढ़ एवं धानद्रोल क्षेत्र से काँच बालू प्राप्त होता है। उत्तर प्रदेश में काँच बालू का सुरक्षित भंडार 10 करोड़ टन से भी अधिक है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिराज-ए-हिंद कहा जाता है?
A) झाँसी
B) मेरठ
C) प्रयाग
D) जौनपुर
Related Questions - 2
सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-
सूची-। | सूची-।। |
(A) नवाबगंज पक्षी विहार | ( i) गोंडा |
(B) ओखला पक्षी विहार | (ii) उन्नाव |
(C) समसपुर पक्षी विहार | (iii) गाजियाबाद |
(D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार | (iv) रायबरेली |
कूटः A B C D
A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i
Related Questions - 3
लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्व-विद्यालय की स्थापना कब की गई?
A) 1995
B) 1997
C) 1998
D) 2000
Related Questions - 4
कथन (A) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारंभ किया गया था।
कारण (R) : इस योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य था।
नीचे दिये गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।
Related Questions - 5
निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
A) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
B) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
C) हाजी वारिस अली शाह की - देवा शरीफ मजार
D) अठ्ठासी हजार ऋषियों की - संकिसा तपस्थली