काँच बालू (सिलिका सैंड) में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Answer : A
Description :
काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश में गंगा तथा यमुना नदी से काँच बनाने योग्य सिलिका बालू प्राप्त की जाती है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के शंकरगढ़ एवं यमुना नदी क्षेत्र, चंदौली के चकिया क्षेत्र, झाँसी के मुंडारी एवं बाला बहेट क्षेत्र तथा चित्रकूट जिले के लौहगढ़, बोरगढ़ एवं धानद्रोल क्षेत्र से काँच बालू प्राप्त होता है। उत्तर प्रदेश में काँच बालू का सुरक्षित भंडार 10 करोड़ टन से भी अधिक है।
Related Questions - 1
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। (उद्योग) |
सूची-।। (केन्द्र) |
(A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने | I. मेरठ |
(B) खेल का समान | II. बरेली |
(C) पीतल की मूर्तीयाँ | III. वाराणसी |
(D) दियासलाई उद्योग | IV. मथुरा |
कूट: A B C D
A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II
Related Questions - 2
भू-संसाधन संबंधी परियोजना के तहत किस जनपद में खनिज अन्वेषण किया गया?
A) महोबा
B) ललितपुर
C) जालौन
D) झाँसी
Related Questions - 3
सरवट नामक परगना आज किस जनपद के रुप में है?
A) मुज्जफर नगर
B) मुरादाबाद
C) बरेली
D) शाहजहाँपुर
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।
Related Questions - 5
भारत-भारती सम्मान उत्तर प्रदेश की किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
A) उर्दू संस्थान
B) संस्कृत संस्थान
C) हिंदी संस्थान
D) हिन्दुस्तानी एकेडमी