Question :

काँच बालू (सिलिका सैंड) में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : A

Description :


काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश में गंगा तथा यमुना नदी से काँच बनाने योग्य सिलिका बालू प्राप्त की जाती है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के शंकरगढ़ एवं यमुना नदी क्षेत्र, चंदौली के चकिया क्षेत्र, झाँसी के मुंडारी एवं बाला बहेट क्षेत्र तथा चित्रकूट जिले के लौहगढ़, बोरगढ़ एवं धानद्रोल क्षेत्र से काँच बालू प्राप्त होता है। उत्तर प्रदेश में काँच बालू का सुरक्षित भंडार 10 करोड़ टन से भी अधिक है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश रोड्स प्रोजेक्ट को कब प्रारंभ किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 2


जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना कब की गई?


A) 1975-76
B) 1976-77
C) 1978-79
D) 1979-80

View Answer

Related Questions - 3


ध्रुवपद मेले का आयोजन कहाँ होता है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) वाराणसी
D) वृंदावन

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारंभ की गई?


A) 1950
B) 1954
C) 1955
D) 1956

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer