Question :

उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है?


A) दूधराज
B) मोर
C) तोता
D) सारस

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी सारस या क्रौंच है जो इस समय संकटग्रस्त श्रेणी में आ गया है। सम्पूर्ण विश्व के कुल सारस में से 40% उत्तर प्रदेश में मिलते हैं। इटावा, मैनपुरी, बुलंदशहर, अलीगढ़, औरैया एवं कन्नौज आदि जिलों में अधिक मिलते हैं।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


गंगा का उद्गम कहाँ से माना जाता है?


A) सियाचिन
B) बंदरपूँछ
C) गंगोत्री
D) बाल्टेरो

View Answer

Related Questions - 3


मान्यवर श्री कांशीराम जी कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) मेरठ
B) कन्नौज
C) बादाँ
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) सुचेता कृपलानी
D) टी.बी. सप्रु

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का पहला ग्राम वन किस जनपद में है?


A) मिर्जापुर
B) पीलीभीत
C) महोबा
D) सोनभद्र

View Answer