दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
A) 13 वां
B) 14 वां
C) 15 वां
D) 16 वां
Answer : B
Description :
2001-2011 के दौरान उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर 20.22% रही जो राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर (17.7) से अधिक है। दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर की दृष्टि से देश के सभी राज्यों/केन्द्रशाति प्रदेशों में राज्य का 14वाँ स्थान है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?
1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा
2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा
3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा
4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से
A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4
Related Questions - 3
राज्य का कौन सा जिला पानोत्पादन के लिए विशेष रुप से जाना जाता है?
A) ललितपुर
B) महोबा
C) कानपुर
D) वाराणसी
Related Questions - 4
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
|
सूची-। (नगर) |
सूची-।। (उत्पाद) |
| (A) रेणुकूट | I. खेल का सामान |
| (B) ऋषिकेश | II. एंटीबायोटिक |
| (C) मेरठ | III. ताले |
| (D) अलीघढ़ | IV. एल्युमिनियम |
कूट: A B C D
A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाने की परम्परा कब से प्रारंभ हुई?
A) 1950
B) 1952
C) 1955
D) 1956