Question :

रामभर स्तुप किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गया

Answer : C

Description :


15 मीटर ऊँचा कुशीनगर का रामाभर स्तूप महापरिनिर्वाण मंदिर से लगभग 1.5 किमी. की दूरी पर है। माना जाता है कि यह स्तूप उसी स्थान पर बना है जहाँ 483 ई.पू. महात्मा बुद्ध को दफनाया गया था। प्राचीन बौद्ध लेखों में स्तूप को मुकुट बंधन चैत्य नाम दिया गया है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में शहरी आवास नीति किस वर्ष जारी की गई थी?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत लोग कामगार हैं?


A) 32.9%
B) 33.5%
C) 37.3%
D) 39.2%

View Answer

Related Questions - 4


आर्यभट्ट नक्षत्रशाला कहाँ है?


A) रामपुर
B) मुरादाबाद
C) कानपुर
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 5


कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?


A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75

View Answer