Question :

रामभर स्तुप किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गया

Answer : C

Description :


15 मीटर ऊँचा कुशीनगर का रामाभर स्तूप महापरिनिर्वाण मंदिर से लगभग 1.5 किमी. की दूरी पर है। माना जाता है कि यह स्तूप उसी स्थान पर बना है जहाँ 483 ई.पू. महात्मा बुद्ध को दफनाया गया था। प्राचीन बौद्ध लेखों में स्तूप को मुकुट बंधन चैत्य नाम दिया गया है।


Related Questions - 1


अबुल फजल की हत्या किसने की थी?


A) जहाँगीर
B) वीर सिंह बुंदेला
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को तीर्थराज की संज्ञा दी गई है?


A) अयोध्या
B) मथुरा
C) काशी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में अफीम का सबसे बड़ा जिला है?


A) गाजीपुर
B) बागपत
C) प्रतापगढ़
D) बाराबंकी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार कौन-सा है?


A) सूर सरोवर
B) पटना पक्षी विहार
C) बखीरा
D) लाख बहाशी

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer