Question :

रामभर स्तुप किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गया

Answer : C

Description :


15 मीटर ऊँचा कुशीनगर का रामाभर स्तूप महापरिनिर्वाण मंदिर से लगभग 1.5 किमी. की दूरी पर है। माना जाता है कि यह स्तूप उसी स्थान पर बना है जहाँ 483 ई.पू. महात्मा बुद्ध को दफनाया गया था। प्राचीन बौद्ध लेखों में स्तूप को मुकुट बंधन चैत्य नाम दिया गया है।


Related Questions - 1


किस जनजाति में विवाह एक अनुबंध मात्र होता है?


A) सहरिया
B) बुक्सा
C) खरवार
D) थारु

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत पर रिकॉर्डेड वन है?


A) 5.24%
B) 6.88%
C) 7.42%
D) 4.69%

View Answer

Related Questions - 3


बॉक्साइट किसका मुख्य अयस्क है?


A) ताँबा
B) एल्युमिनियम
C) लोहा
D) सोना

View Answer

Related Questions - 4


1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ था?


A) बैरकपुर
B) मेरठ
C) दिल्ली
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer