Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध धम्मेख स्तूप वाराणसी जनपद के सारनाथ में है। घोषिताराम विहार कौशाम्बी में है जिसे घोषित नामक श्रेष्ठि ने बनवाकर भगवान बुद्ध को दान में दिया था। 15 मी. ऊँची रामाभर स्तूप कुशीनगर में है तथा सहेत- महेत बौद्ध विहार क्षेत्र श्रावस्ती जनपद में अवस्थित है।


Related Questions - 1


हिन्दुस्तानी अकादमी कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है?


A) चित्रकूट
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 3


सैयद सालार मेला आयोजित होता है?


A) बहराइच
B) बाराबंकी
C) फतेहपुर सीकरी
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 4


ब्रिटिश शासन में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1873
B) 1874
C) 1875
D) 1876

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित है?

 

 A. इडुक्की ताप विद्युत केनद्र
 B. शबरीगिरी जल विद्युत परियोजना
 C. घाटप्रभा सिंचाई परियोजना
 D. रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना

 

फूटः


A) b, c, d
B) a, b, c, d
C) c तथा d
D) a तथा b

View Answer