Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध धम्मेख स्तूप वाराणसी जनपद के सारनाथ में है। घोषिताराम विहार कौशाम्बी में है जिसे घोषित नामक श्रेष्ठि ने बनवाकर भगवान बुद्ध को दान में दिया था। 15 मी. ऊँची रामाभर स्तूप कुशीनगर में है तथा सहेत- महेत बौद्ध विहार क्षेत्र श्रावस्ती जनपद में अवस्थित है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मृदा गन्ने की कृषि हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) भाँवर व तराई क्षेत्र
B) मध्यवर्ती मैदान
C) पहाड़ी-पठारी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बनारस एवं इलाहाबाद में तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?


A) हरनाथ
B) जग्गनाथ
C) कवींद्राचार्य
D) कवि हरिराम

View Answer

Related Questions - 3


पंचमहल कहाँ अवस्थित है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) आगरा
C) दिल्ली
D) लाहौर

View Answer

Related Questions - 4


विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते हैं?


A) 5 प्रतिशत
B) 2 प्रतिशत
C) 6 प्रतिशत
D) 4 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश मे पंचायतें सिविल मामलों में अधिकतम कितना जुर्माना लगा सकती हैं?


A) 1000 रु
B) 700 रु
C) 500 रु
D) 100 रु

View Answer