Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध धम्मेख स्तूप वाराणसी जनपद के सारनाथ में है। घोषिताराम विहार कौशाम्बी में है जिसे घोषित नामक श्रेष्ठि ने बनवाकर भगवान बुद्ध को दान में दिया था। 15 मी. ऊँची रामाभर स्तूप कुशीनगर में है तथा सहेत- महेत बौद्ध विहार क्षेत्र श्रावस्ती जनपद में अवस्थित है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जनपद में 300 टन कचरे से 5 गेवावाट बिजली उत्पादन की एक प्रदर्शन परियोजना स्थापित की गई?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


सोगाई पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) वाराणसी
B) चंदौली
C) गाजीपुर
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 3


रिलायंस समूह द्वारा 1200 मेगावाट के ताप विद्युत स्टेशन की स्थापना कहाँ की गई है?


A) हरदुआगंज
B) रौजा
C) प्रतापपुर
D) परीक्षा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer