Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध धम्मेख स्तूप वाराणसी जनपद के सारनाथ में है। घोषिताराम विहार कौशाम्बी में है जिसे घोषित नामक श्रेष्ठि ने बनवाकर भगवान बुद्ध को दान में दिया था। 15 मी. ऊँची रामाभर स्तूप कुशीनगर में है तथा सहेत- महेत बौद्ध विहार क्षेत्र श्रावस्ती जनपद में अवस्थित है।


Related Questions - 1


कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) कैम्पबेल
C) बिसेंट आयर
D) हडसन

View Answer

Related Questions - 2


जे.के. कैंसर संस्थान कहाँ है?


A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा महाजनपद उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं था?


A) शूरसेन
B) कोशल
C) काशी
D) अंग

View Answer

Related Questions - 4


उदयन-वासवदत्ता की कथा संबंधित है?


A) श्रावस्ती से
B) कौशाम्बी से
C) मथुरा से
D) महिष्मती से

View Answer

Related Questions - 5


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer