Question :

महाभारत काल का दारा नगर आज किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मथुरा
C) बिजनौर
D) आगरा

Answer : C

Description :


महाभारत का युद्ध आरम्भ होने वाला था, तभी कौरवों और पाण्डवों के सेनापतियों ने महात्मा विदुर से प्रार्थना की कि वे उनकी पत्नियों और बच्चों को अपने आश्रम में शरण प्रदान करें। आश्रम में स्थान के अभाव के कारण विदुर जी ने उन सबके लिए आश्रम के निकट आवास व्यवस्था की। यह स्थल आज दारानगर के नाम से जाना जाता है। दारानगर बिजनौर में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 से नहीं जुड़ा है?


A) आगरा
B) भोपाल
C) धुले
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


टुंडला किस जनपद में है?


A) फिरोजाबाद
B) अलीगढ़
C) मेरठ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


महावीर स्वामी के समय जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) मथुरा
C) श्रावस्ती
D) कौशाम्बी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सी नहर अन्तर्राज्यीय नहर है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) आगरा नहर
D) शारदा नहर

View Answer

Related Questions - 5


राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

View Answer