Question :

महाभारत काल का दारा नगर आज किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मथुरा
C) बिजनौर
D) आगरा

Answer : C

Description :


महाभारत का युद्ध आरम्भ होने वाला था, तभी कौरवों और पाण्डवों के सेनापतियों ने महात्मा विदुर से प्रार्थना की कि वे उनकी पत्नियों और बच्चों को अपने आश्रम में शरण प्रदान करें। आश्रम में स्थान के अभाव के कारण विदुर जी ने उन सबके लिए आश्रम के निकट आवास व्यवस्था की। यह स्थल आज दारानगर के नाम से जाना जाता है। दारानगर बिजनौर में स्थित है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है?


A) बलिया में
B) देवरिया में
C) गोरखपुर में
D) श्रावस्ती में

View Answer

Related Questions - 2


तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?


A) अबुल कलाम
B) मोहम्मद जिन्ना
C) लियाकत अली
D) सर सैय्यद अहमद

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरणों की स्थापना कब की गई?


A) 1985
B) 1987
C) 1995
D) 2005

View Answer

Related Questions - 4


श्रीनगर जल विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?


A) गढ़वाल
B) लखनऊ
C) पौढ़ी
D) देहरादून

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer