Question :

भिटौरा नामक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल कहाँ है?


A) रायबरेली
B) उन्नाव
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

Answer : C

Description :


भिटौरा फतेहपुर जनपद मुख्यालय से 12 किमी. दूर उत्तरवाहिनी भागीरथी के तट पर स्थित है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भृगु मुनि की तपस्थली यहीं थी। और इस तपस्थली की परिक्रमा करने देवता भी आये थे। उत्तर वाहिनी गंगा पूरे भारत में मात्र तीन जगह हैं- हरिद्वार, काशी एवं भृगु धाम भिटौरा।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 2


अयोध्या के बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?


A) औरंगजेब ने
B) मीर बकी ने
C) जहाँगीर ने
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


व्लॉकर्स ऑन व्हील्स की सुविधा किस शताब्दी में प्रारंभ की गई?


A) कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी
B) जयपुर-नई दिल्ली शताब्दी
C) लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी
D) भोपाल-नई दिल्ली शताब्दी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाली एक नयी योजना है?


A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए

View Answer

Related Questions - 5


लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था?


A) वाराणसी
B) मुगलसराय
C) इलाहाबाद
D) सारनाथ

View Answer