Question :
A) रायबरेली
B) उन्नाव
C) फतेहपुर
D) वाराणसी
Answer : C
भिटौरा नामक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल कहाँ है?
A) रायबरेली
B) उन्नाव
C) फतेहपुर
D) वाराणसी
Answer : C
Description :
भिटौरा फतेहपुर जनपद मुख्यालय से 12 किमी. दूर उत्तरवाहिनी भागीरथी के तट पर स्थित है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भृगु मुनि की तपस्थली यहीं थी। और इस तपस्थली की परिक्रमा करने देवता भी आये थे। उत्तर वाहिनी गंगा पूरे भारत में मात्र तीन जगह हैं- हरिद्वार, काशी एवं भृगु धाम भिटौरा।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है?
A) रायबरेली
B) फैजाबाद
C) प्रतापगढ़
D) इलाहाबाद
Related Questions - 2
निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-
A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र | I. कानपुर |
B. खाद्य पार्क | II. मेरठ |
C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय | III. लखनऊ |
D. भारतीय दलहन शोध संस्थान | IV. नोएडा |
कूटः A B C D
A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-
सूची-I | सूची-II |
(A) झाँसी | (I) मौलवी अहमदशाह |
(B) लखनऊ | (II) अजीमुल्लाह खाँ |
(C) कानपुर | (III) बेगम हजरत महल |
(D) फैजाबाद | (IV) रानी लक्ष्मीबाई |
कूट : A B C D
A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV