संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?
A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी
Answer : C
Description :
संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश का जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ, वह भातखण्डे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय था। पंडित विष्णु नारायण भातखंडे के प्रयासों से 1926 में मेरिस कॉलेज ऑफ हिन्दुस्तानी म्यूजिक की नींव पड़ी। 1960 में भातखण्डे जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर इसका नाम भातखण्डे संगीत महाविद्यालय रखा गया। बाद में 2000 में इसे डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया गया। और इसका नाम परिवर्तित कर भतखण्डे संगीत संस्थान, लखनऊ कर दिया गया है।
Related Questions - 1
बटलर पैलेस का नाम बटलर पैलेस किसके नाम पर रखा गया-
A) ई. गार्डनर
B) सर हारकोर्ट
C) ई. श्रीधरन
D) लार्ड विलियम
Related Questions - 2
भारत में शक्ति खण्ड में ऊर्जा स्रोतों के भाग का सही क्रम है?
A) तापीय > जलीय > वायु > आण्विक
B) तापीय > आण्विक > जलीय > वायु
C) जलीय > आण्विक > तापीय > वायु
D) आण्विक > जलीय > वायु > तापीय
Related Questions - 3
कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।
कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 4
विदुरकुटी उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?
A) बिजनौर
B) मथुरा
C) सहारनपुर
D) मेरठ
Related Questions - 5
कोठीघाट पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?
A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) चंदौली
D) मिर्जापुर