Question :

संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

Answer : C

Description :


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश का जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ, वह भातखण्डे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय था। पंडित विष्णु नारायण भातखंडे के प्रयासों से 1926 में मेरिस कॉलेज ऑफ हिन्दुस्तानी म्यूजिक की नींव पड़ी। 1960 में भातखण्डे जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर इसका नाम भातखण्डे संगीत महाविद्यालय रखा गया। बाद में 2000 में इसे डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया गया। और इसका नाम परिवर्तित कर भतखण्डे संगीत संस्थान, लखनऊ कर दिया गया है।


Related Questions - 1


फर्रुखाबाद जाना जाता है?


A) कालीन की बुनाई के लिए
B) काँच की वस्तुओं के लिए
C) इत्र निर्माण के लिए
D) हाथ की छपाई के लिए

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की 10 नयी जनजातियों को कब सूचीबद्ध किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 3


चारा विकास योजना हेतु केन्द्र सरकार कितने % सहयोग देती है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 4


चिंतामणि किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय
B) देवकीनंदन खत्री
C) रामचंद्र शुक्ल
D) हजारी प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer