Question :

संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

Answer : C

Description :


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश का जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ, वह भातखण्डे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय था। पंडित विष्णु नारायण भातखंडे के प्रयासों से 1926 में मेरिस कॉलेज ऑफ हिन्दुस्तानी म्यूजिक की नींव पड़ी। 1960 में भातखण्डे जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर इसका नाम भातखण्डे संगीत महाविद्यालय रखा गया। बाद में 2000 में इसे डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया गया। और इसका नाम परिवर्तित कर भतखण्डे संगीत संस्थान, लखनऊ कर दिया गया है।


Related Questions - 1


ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?


A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 2


'अभ्युदय' नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया?


A) गुलाब शंकर
B) गणेश शंकर
C) चन्द्रशेखर
D) मालवीय जी

View Answer

Related Questions - 3


लिलौटी नाथ शिव मंदिर किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) प्रयाग
C) लखीमपुर-खीरी
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?


A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 5


त्रिशंकु किसकी कृति है?


A) धर्मवीर भारती
B) अज्ञेय
C) सुमित्रानंदन पंत
D) प्रेमचन्द

View Answer