Question :

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन कब हुआ?


A) 1999
B) 2000
C) 2001
D) 2003

Answer : C

Description :


यनुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन 24 अप्रैल, 2001 को किया गया। इसके अधिसूचित क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा व आगरा के कुल 1187 गाँव हैं। प्रभावित किसानों को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना सुविधाएँ दी गई हैं।


Related Questions - 1


0-6 वर्ष आयु वर्ग जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जनपद में है?


A) सोनभद्र
B) महोबा
C) बहराइच
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाः पुरुष संख्या का अनुपात था?


A) 878 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
B) 912 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
C) 918 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
D) 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष

View Answer

Related Questions - 3


'शिराज-ए-हिंद' किस नगर को कहा जाता है?


A) कानपुर
B) जौनपुर
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


'अक्षय वृक्ष' उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) बहराइच
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer