Question :

उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1967
B) 1969
C) 1972
D) 1975

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की स्थापना 1969 में उत्तर प्रदेश सरकार की एक सरकारी कम्पनी के रुप में की गई थी। 1973 में इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रुप में परिवर्तित कर दिया गया था। इस निगम के अन्तर्गत कुल पाँच मिलें (झाँसी, सण्डीला, मेरठ, काशीपुर एंव जशपुर) थी। इनमें से अंतिम दो मिलें उत्तराखण्ड में चली गयी तथा शेष 3 घाटे के कारण बंद हो गयी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में चक्रतीर्थ एवं व्यास गद्दी कहाँ है?


A) अयोध्या
B) प्रयाग
C) मथुरा
D) नैमिषारण्य

View Answer

Related Questions - 2


तालाब निर्माण हेतु बैंक कितने रुपये प्रति हेक्टेयर ऋण देता है?


A) 25,000
B) 50,000
C) 75,000
D) 10,0000

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


लखनऊ योजना किसके विकास से संबंधित है?


A) स्वास्थ्य के
B) आवासों के
C) ऊर्जा के
D) सड़क के

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय वर्ष 2010-11 में भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का योगदान था?


A) सर्वाधिक
B) द्वितीय सर्वाधिक
C) तृतीय सर्वाधिक
D) चतुर्थ सर्वाधिक

View Answer