Question :

उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1967
B) 1969
C) 1972
D) 1975

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की स्थापना 1969 में उत्तर प्रदेश सरकार की एक सरकारी कम्पनी के रुप में की गई थी। 1973 में इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रुप में परिवर्तित कर दिया गया था। इस निगम के अन्तर्गत कुल पाँच मिलें (झाँसी, सण्डीला, मेरठ, काशीपुर एंव जशपुर) थी। इनमें से अंतिम दो मिलें उत्तराखण्ड में चली गयी तथा शेष 3 घाटे के कारण बंद हो गयी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी?


A) 1961-71 के दौरान
B) 1971-81 के दौरान
C) 1981-91 के दौरान
D) 1991-2001 के दौरान

View Answer

Related Questions - 2


पंडित दीन दयाल पशुचिकित्सा विश्व-विद्यालय कहँ है?


A) आगरा
B) मथुरा
C) बरेली
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित प्रथम वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) कतरकरिंया घाट
C) कैमूर
D) नवाबगंज

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सहकारी आवाश संघ का गठन किया गया था?


A) 1968
B) 1969
C) 1970
D) 1971

View Answer

Related Questions - 5


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer