Question :

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना कब की गयी?


A) 1960
B) 1963
C) 1966
D) 1975

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 13 नवम्बर, 1963 को लखनऊ में की गयी। यह अकादमी संगीत, नृत्य, नाटक, लोक संगीत, लोक नाट्य की परम्पराओं के प्रचार-प्रसार सम्वर्द्धन एवं परीक्षण का महत्वपूर्ण कार्य करती है।


Related Questions - 1


लखनऊ के वर्तमान स्वरुप की स्थापना किसने की-


A) भुजा उद्दौला
B) आसफउद्दौला
C) वाजिदअली
D) सफ़दरजंग

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 3


गोविन्द वल्लभपत सागर बाँध किस नदी पर बना है?


A) चम्बल
B) रिहन्द
C) सोन
D) रामगंगा

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड अवस्थित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) कानपुर में
D) लखनऊ में

View Answer