Question :

भारतीय नव्यकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी की स्थापना कब की गयी है?


A) 1980
B) 1985
C) 1987
D) 1990

Answer : C

Description :


देश में गैर परम्परागत अथवा पुनरुपयोगी ऊर्जा स्रोतों के विकास के महत्त्व को 1970 में पहचाना गया और इस प्रयोजन से 1981 में ऊर्जा के अतिरिक्त साधनों का आयोग, 1982 में गैरपरम्परागत ऊर्जा स्रोत विभाग तथा 1987 में विश्व बैंक की सहायता से भारतीय नव्यकरणीय ऊर्जा विकास एजेन्सी की स्थापना की गयी।


Related Questions - 1


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का पहला राइपनिंग चैम्बर कहाँ लगाया गया?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?


A) 248
B) 228
C) 250
D) 210

View Answer

Related Questions - 4


'मजदूर' नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) बलिया
B) गोरखपुर
C) कानुपर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


भारती की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है?


A) वृहद् परियोजनाओं से
B) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
C) लघु परियोजनाओं से
D) मध्यम परियोजनाओं से

View Answer