Question :

उत्तर प्रदेश की राजधानी को कब इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया था?


A) 1935
B) 1937
C) 1947
D) 1921

Answer : D

Description :


1919 के भारत सरकार अधिनियम के अन्तर्गत् उत्तर प्रदेश को लेफ्टिनेंट गवर्नर के स्थान पर गवर्नर के अधीन कर दिया गया तथा 1921 में प्रदेश की राजधानी इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी गयी।


Related Questions - 1


रानी लक्ष्मीबाई का विवाह किससे हुआ था?


A) बुंदेल सिंह
B) बाजीराव
C) गंगाधर राव
D) बाजीराव II

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय कहाँ है?


A) अम्बेडकर नगर
B) बहराइच
C) सिद्धार्थ नगर
D) रामपुर

View Answer

Related Questions - 3


वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल कहाँ मनाया जाता है?


A) आगरा
B) दिल्ली
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


कौन सी जनजाति दीपावली को शोक के रुप में मनाती है?


A) गोंड
B) बैगा
C) सहरिया
D) थारु

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer