निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा प्रमुख स्थान है?
A) बौद्ध
B) ईसाई
C) जैन
D) सिक्ख
Answer : D
Description :
धर्म आधारित जनगणना 2011 के अनुसार 1. हिन्दू- 79.7% 2. मुस्लिम- 19.3% 3. सिख- 0.2% 4. ईसाई- 0.2% 5. बौद्ध- 0.1% 6. जैन- 0.1% है। 2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के धार्मिक समुदायों में सर्वाधिक हिन्दू (13,39,79,263) दूसरे स्थान पर मुसलमान (3,07,40,158) और तीसरे स्थान पर सिक्ख थे, जिनकी जनसंख्या 6,78,059 था चौथे, पाँचवें और छठें स्थान पर क्रमशः बौद्ध, ईसाई, जैन धर्मो को मानने वाले थे।
Related Questions - 1
कथन (A) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारंभ किया गया था।
कारण (R) : इस योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य था।
नीचे दिये गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।
Related Questions - 2
12वीं योजना में कितना अतिरिक्त विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है?
A) 12,276 मेगावाट
B) 16,274 मेगावाट
C) 20,000 मेगावाट
D) 15,024 मेगावाट
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?
A) आगरा
B) कानपुर
C) मेरठ
D) इलाहाबाद
Related Questions - 5
घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?
A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर