Question :

निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा प्रमुख स्थान है?


A) बौद्ध
B) ईसाई
C) जैन
D) सिक्ख

Answer : D

Description :


धर्म आधारित जनगणना 2011 के अनुसार 1. हिन्दू- 79.7% 2. मुस्लिम- 19.3% 3. सिख- 0.2% 4. ईसाई- 0.2% 5. बौद्ध- 0.1% 6. जैन- 0.1% है। 2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के धार्मिक समुदायों में सर्वाधिक हिन्दू (13,39,79,263) दूसरे स्थान पर मुसलमान (3,07,40,158) और तीसरे स्थान पर सिक्ख थे, जिनकी जनसंख्या 6,78,059 था चौथे, पाँचवें और छठें स्थान पर क्रमशः बौद्ध, ईसाई, जैन धर्मो को मानने वाले थे।


Related Questions - 1


लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?


A) लखनबाग
B) लौहनगर
C) लक्षमणपुर
D) लाखनगर

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 3


आगरा में जहाँगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व संगठन की स्थापना कब की गयी?


A) 1957
B) 1955
C) 1951
D) 1950

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश ऊसर सुधार परियोजना के तृतीय चरण में कितने जनपदों को लिया गया है?


A) 25
B) 29
C) 37
D) 40

View Answer