Question :

निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा प्रमुख स्थान है?


A) बौद्ध
B) ईसाई
C) जैन
D) सिक्ख

Answer : D

Description :


धर्म आधारित जनगणना 2011 के अनुसार 1. हिन्दू- 79.7% 2. मुस्लिम- 19.3% 3. सिख- 0.2% 4. ईसाई- 0.2% 5. बौद्ध- 0.1% 6. जैन- 0.1% है। 2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के धार्मिक समुदायों में सर्वाधिक हिन्दू (13,39,79,263) दूसरे स्थान पर मुसलमान (3,07,40,158) और तीसरे स्थान पर सिक्ख थे, जिनकी जनसंख्या 6,78,059 था चौथे, पाँचवें और छठें स्थान पर क्रमशः बौद्ध, ईसाई, जैन धर्मो को मानने वाले थे।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में विधान परिषद् सदस्यों की संख्या कितनी हैं?


A) 106
B) 104
C) 103
D) 100

View Answer

Related Questions - 2


आम आदमी बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब लागू हुई?


A) 2000
B) 2005
C) 2008
D) 2010

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश निर्यात निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ की गयी?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) मेरठ
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तर प्रदेश के संदर्भ में सही सुमेलित नहीं है?


A) खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र - लखनऊ
B) खाद्य पार्क - नोएडा
C) सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय - मेरठ
D) भारतीय दलहन शोध संस्थान - आगरा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer