Question :

निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

Answer : B

Description :


फरक्का बैराज परियोजना पश्चिम बंगाल राज्य में गंगा नदी पर निर्मित की गई है। इसका उद्देश्य शुष्क मौसमों में हुगली नदी को जल परिवहन योग्य बनाये रखना है। घाट प्रभा नदी पर कर्नाटक राज्य में घाट प्रभा परियोजना निर्मित की गई है। हीराकुण्ड परियोजना महानदी पर ओडिशा राज्य में निर्मित की गई है। रिहन्द बाँध उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रिहन्द नदी पर निर्मित है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस जनपद में संक्रामक रोग चिकित्सालय नहीं हैं?


A) मथुरा
B) वाराणसी
C) फैजाबाद
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 2


लोक नायक पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) सहारनपुर
C) बलिया
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 3


भारतेन्दु नाटक अकादमी कहाँ अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) मथुरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की सीमा किस देश से मिलती है?


A) चीन
B) भूटान
C) नेपाल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer