Question :

निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

Answer : B

Description :


फरक्का बैराज परियोजना पश्चिम बंगाल राज्य में गंगा नदी पर निर्मित की गई है। इसका उद्देश्य शुष्क मौसमों में हुगली नदी को जल परिवहन योग्य बनाये रखना है। घाट प्रभा नदी पर कर्नाटक राज्य में घाट प्रभा परियोजना निर्मित की गई है। हीराकुण्ड परियोजना महानदी पर ओडिशा राज्य में निर्मित की गई है। रिहन्द बाँध उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रिहन्द नदी पर निर्मित है।


Related Questions - 1


पंडित रविशंकर का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) किराना
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


कृषि विश्वविद्यालय हेतु प्रोजेक्ट को आर्डिनेशन यूनिट की स्थापना कब की गयी-


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 3


अनपरा ‘डी’ परियोजना का निर्माण किस देश के सहयोग से हो रहा है?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) अमेरीका

View Answer

Related Questions - 4


विदुरकुटी उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) बिजनौर
B) मथुरा
C) सहारनपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


अतरौली घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) आजमगढ़
B) अलीगढ़
C) प्रयाग
D) बरेली

View Answer