Question :

गोरखपुर जनपद में वर्षा की संभावित अवधि कितनी है?


A) 83 दिन
B) 56 दिन
C) 105 दिन
D) 90 दिन

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर आने पर वर्षा की मात्रा व वर्षा की अवधि दोनों घटती जाती है। एक तरफ जहाँ गोरखपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में संभावित वर्षा की अवधि 56 दिन है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मात्र 32 दिन है।


Related Questions - 1


बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?


A) थारु
B) सहरिया
C) पहरिया
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला है?


A) गाजियाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध धर्म का पालना किस राज्य को कहा जाता है?


A) बिहार
B) झारखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का प्रथम इंडस्ट्रियल टाउन है?


A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) नोएडा

View Answer