Question :

गोरखपुर जनपद में वर्षा की संभावित अवधि कितनी है?


A) 83 दिन
B) 56 दिन
C) 105 दिन
D) 90 दिन

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर आने पर वर्षा की मात्रा व वर्षा की अवधि दोनों घटती जाती है। एक तरफ जहाँ गोरखपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में संभावित वर्षा की अवधि 56 दिन है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मात्र 32 दिन है।


Related Questions - 1


बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?


A) खिलजी
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 2


दुग्ध विकास विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1976
B) 1977
C) 1978
D) 1979

View Answer

Related Questions - 3


अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना के तहत SC/ST को अधिकतम कितनी धनराशि का अनुदान दिया गया है?


A) 15,000
B) 10,000
C) 7,000
D) 5,000

View Answer

Related Questions - 4


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस जनपद का अतिसघन वन क्षेत्रफल सर्वाधिक है?


A) खीरी
B) मिर्जापुर
C) सोनभद्र
D) चंदौली

View Answer