Question :

'अभ्युदय' नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया?


A) गुलाब शंकर
B) गणेश शंकर
C) चन्द्रशेखर
D) मालवीय जी

Answer : D

Description :


वर्ष 1885 ई. में मालवीय जी के द्वारा हिन्दी दैनिक 'हिन्दोस्थान' का प्रकाशन बाद में मालवीय जी ने 'नागरी', 'नीरद', का भी सम्पादन किया। वर्ष 1907 ई. में मालवीय जी ने इलाहाबाद से 'अभ्युदय' नामक साप्ताहिक पत्र निकालना शुरू किया।


Related Questions - 1


बरन किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) कन्नौज
D) एटा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में ऊसर मृदा का विस्तार कितने मिलियन हेक्टेयर में है?


A) 0.2
B) 0.4
C) 1.2
D) 2.4

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति अण्डे की वार्षिक उपलब्धता कितनी है?


A) 5
B) 10
C) 12
D) 36

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 5


कुल बोये गये क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग सिंचाई आच्छादित है?


A) 80%
B) 75%
C) 90%
D) 65%

View Answer