Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?


A) बागपत
B) मेरठ
C) फिरोजाबाद
D) फर्रुखाबाद

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में काँच की चूड़ियों का उद्योग केन्द्र बहजोई, इलाहाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, मक्खनपुर, हिनरगाँव, वाराणसी, सासनी, हाथरस और बालाबली आदि मुख्य हैं। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियाँ बनाने का विश्वविख्यात केन्द्र है।


Related Questions - 1


ताज ट्रेपिजियम परियोजना कब से प्रारंभ की गई?


A) 1995
B) 1996
C) 1998
D) 1999

View Answer

Related Questions - 2


नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क योजना कब लागू की गई?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer

Related Questions - 3


मंदिर निर्माण की कला का विकास किस काल में हुआ?


A) मौर्य
B) कुषाण
C) गुप्त
D) गुप्तोत्तर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस नवपाषाणिक पुरास्थल से धान की खेती के साक्ष्य मिले हैं?


A) बेलन नदी घाटी
B) गंगा नदी घाटी
C) लोहदा नाला क्षेत्र
D) कोल्डिहवा

View Answer