उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
A) बागपत
B) मेरठ
C) फिरोजाबाद
D) फर्रुखाबाद
Answer : C
Description :
उत्तर प्रदेश में काँच की चूड़ियों का उद्योग केन्द्र बहजोई, इलाहाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, मक्खनपुर, हिनरगाँव, वाराणसी, सासनी, हाथरस और बालाबली आदि मुख्य हैं। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियाँ बनाने का विश्वविख्यात केन्द्र है।
Related Questions - 1
मध्यपाषाणकालीन स्थल 'सरायनाहर राय' उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?
A) इलाहाबाद
B) एटा
C) प्रतापगढ़
D) जौनपुर
Related Questions - 2
मोबाइल फिश पार्लर योजना में उत्तर प्रदेश सरकार कितने प्रतिशत वित्तभार वहन करती है?
A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 100%
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादक जिला है?
A) मेरठ
B) सहारनपुर
C) गोरखपुर
D) बस्ती
Related Questions - 4
निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d