Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?


A) बागपत
B) मेरठ
C) फिरोजाबाद
D) फर्रुखाबाद

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में काँच की चूड़ियों का उद्योग केन्द्र बहजोई, इलाहाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, मक्खनपुर, हिनरगाँव, वाराणसी, सासनी, हाथरस और बालाबली आदि मुख्य हैं। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियाँ बनाने का विश्वविख्यात केन्द्र है।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने स्पोर्ट्स कॉलेज हैं?


A) 01
B) 02
C) 03
D) 04

View Answer

Related Questions - 3


वाटर सेक्टर सिस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट कहाँ पर प्रारंभ किया गया?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-गोमती दोआब
C) गोमती-घाघरा-दोआब
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है?


A) बलिया में
B) देवरिया में
C) गोरखपुर में
D) श्रावस्ती में

View Answer

Related Questions - 5


'यामा' व स्मृति की रेखाएँ किसकी कृति है?


A) अज्ञेय
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) हजारी प्रसाद
D) महादेवी वर्मा

View Answer