Question :

मुरादाबाद शहर की स्थापना किसने की-


A) मीरबख्श
B) मुरादबख्श
C) औरंगजेब
D) शाहजहाँ

Answer : B

Description :


मुरादाबाद शहर की स्थापना मुगल बादशाह शाहजहाँ के पुत्र मुराद बख्श ने की थी। अतः उसके नाम पर इस शहर का नाम मुरादाबाद रख दिया गया। रामगंगा एवं गंगा यहाँ की दो प्रमुख नदियाँ है।


Related Questions - 1


'तौहीद' का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) अलीगढ़
B) मेरठ
C) कानपुर
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के साथ सीमा बनाता है?


A) मेरठ
B) सहारनपुर
C) सोनभद्र
D) मुजफ्फरनगर

View Answer

Related Questions - 5


ऐतिहासिक स्थल चौरी-चौरा किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) देवरिया
C) कुशीनगर
D) बलिया

View Answer