Question :

मुरादाबाद शहर की स्थापना किसने की-


A) मीरबख्श
B) मुरादबख्श
C) औरंगजेब
D) शाहजहाँ

Answer : B

Description :


मुरादाबाद शहर की स्थापना मुगल बादशाह शाहजहाँ के पुत्र मुराद बख्श ने की थी। अतः उसके नाम पर इस शहर का नाम मुरादाबाद रख दिया गया। रामगंगा एवं गंगा यहाँ की दो प्रमुख नदियाँ है।


Related Questions - 1


शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) अजमेर
C) बहराइच
D) बाराबंकी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 3


एग्रो पार्क किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से सम्बंधित है?

 

(a) बेगम अख्तर

(b) मोती बाई

(c) रसूलनबाई

(d) सिद्धेश्वरी देवी

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:-


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) b, c, तथा d

View Answer

Related Questions - 5


शाकुम्भरी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) सहारनपुर
D) लखनऊ

View Answer