Question :

बेलन नदी घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में करायी गयी?


A) एस.आर.राव
B) यज्ञ दत्त शर्मा
C) एम.जी.मजूमदार
D) प्रो.जी.आर.शर्मा

Answer : D

Description :


बेलन नदी घाटी के पुरास्थलों की खोज और खुदाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. जी. आर. शर्मा के निर्देशन में कराई गई। एस.आर. राव ने लोथल, यज्ञदत्त शर्मा ने आलमगीरपुर एवं एस.जी. मजूमदार ने चन्हूदड़ो की खोज की।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा से इलाहाबाद कब बनी?


A) 1850
B) 1857
C) 1858
D) 1863

View Answer

Related Questions - 2


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 3


मर्यादा परिपाटी नामक मासिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थापति है?


A) कानपुर
B) आगरा
C) वाराणसी
D) प्रयागराज

View Answer

Related Questions - 5


झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

View Answer