Question :

जेजाकभुक्ति किसका प्राचीन नाम था?


A) बघेलखण्ड का
B) बुंदेलखण्ड का
C) मालवा का
D) विदर्भ का

Answer : B

Description :


जेजाकभुक्ति बुंदेलखण्ड का प्राचीन नाम था। चंदेल वंश के संस्थापक नन्नुक के पौत्र जय सिंह या जेजा के नाम पर यह प्रदेश जेजाकभुक्ति कहलाया।


Related Questions - 1


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 3


मृदा अपरदन रोका जा सकता है?


A) अति चराई द्वारा
B) वनस्पति उन्मूलन द्वारा
C) वनारोपण द्वारा
D) पक्षी संख्या में वृद्धि करके

View Answer

Related Questions - 4


सुधाकर का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) वाराणसी
B) कानपुर
C) प्रतापगढ़
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


'अभ्युदय' नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया?


A) गुलाब शंकर
B) गणेश शंकर
C) चन्द्रशेखर
D) मालवीय जी

View Answer