Question :

मोबाइल फिश पार्लर योजना में उत्तर प्रदेश सरकार कितने प्रतिशत वित्तभार वहन करती है?


A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 100%

Answer : D

Description :


राज्य सरकार के शत प्रतिशत वित्त पोषण से संचालित फिशपॉर्लर (सचल मत्स्य एवं मत्स्य व्यंजन बिक्री केंद्र) की योजना के अंतर्गत बाहरी क्षेत्र में मछलियों से बने विभिन्न व्यंजनों को तैयार करके उपभोक्ताओं तक पहुँचने के उद्देश्य से निजी क्षेत्र में अनुदान की सहायता से योजना क्रियान्वित की जायेगी।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब किया प्रारंभ की गई?


A) 2000 ई.
B) 2004 ई.
C) 2011 ई.
D) 2012 ई.

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


लखनऊ के छोटे इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?


A) आसफउद्दौला
B) सफदरजंग
C) शुजाउद्दौला
D) मो. अलीशाह

View Answer

Related Questions - 4


भिटौरा नामक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल कहाँ है?


A) रायबरेली
B) उन्नाव
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें से किस एक की खेती ऐथनॉल के लिए की जा सकती है?


A) जटरोफा
B) मक्का
C) पैंगिमया
D) सूरजमुखी

View Answer