Question :

किस दशक में उत्तर प्रदेश जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही?


A) 1941-51 के दशक में
B) 1951-61 के दशक में
C) 1961-71 के दशक में
D) 1971-81 के दशक में

Answer : D

Description :


प्रश्नगत विकल्पों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि की दशकीय दर 1971 से 1981 के बीच राष्ट्रीय औसत से अधिक रही। इस दौरान उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर 25.4 प्रतिशत रही जबकि राष्ट्रीय वृद्धि दर 24.60 प्रतिशत रही। इस दशक के बाद से उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय वृद्धि दर से प्रत्येक दशक में अधिक रही है। जैसा कि निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया है-

 

दशक उत्तर प्रदेश (दशकीय वृद्धि) भारत (दशकीय वृद्धि)
 1941-51  11.78  13.31
 1951-61  16.78  21.51
 1961-71  19.54  24.80
 1971-81  25.4  24.60
 1981-91  25.61  23.87
 1991-2001  25.85  21.54
 2001-2011  20.09  17.64

Related Questions - 1


किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 2


जमरार बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) जालौन
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


ग्रामीण खाद्य बैंक योजना के तहत लाभार्थी कितना अनाज निःशुल्क ले सकता है?


A) 50 किग्रा.
B) 100 किग्रा.
C) 70 किग्रा.
D) 120 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है?


A) इटावा
B) गोरखपुर
C) मेरठ
D) फर्रूखाबाद

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य में अनुसूचित जातियों की संख्या सबसे अधिक है?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) पंजाब
D) मध्य प्रदेश

View Answer