उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मेले किस जनपद में लगते हैं?
A) मथुरा
B) आगरा
C) कानपुर
D) फतेहपुर
Answer : A
Description :
उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 2250 मेलों का आयोजन किया जाता है जो कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। राज्य में सर्वाधिक 86 मेले मथुरा में फिर कानपुर में 80, हमीरपुर में 79, झाँसी में 78, आगरा में 72 व फतेहपुर में 70 मेले लगते है सबसे कम मेले पीलीभीत में लगते हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
2014-15 के वित्तीय वर्ष में देशी शराब की प्रोसेसिंग फीस क्या है?
A) 8000 रु
B) 1000 रु
C) 4000 रु
D) 6000 रु
Related Questions - 3
गाँधीवादी या छायावाद युग की कालावधि है?
A) 1868-1915
B) 1915-1948
C) 1945-2000
D) 1920-1947
Related Questions - 4
जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D