Question :

कृषि विश्वविद्यालय हेतु प्रोजेक्ट को आर्डिनेशन यूनिट की स्थापना कब की गयी-


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

Answer : C

Description :


कृषि विविधीकरण परियोजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर परियोजना समन्वय इकाई (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेशन यूनिट) का गठन पंजीकृत समिति के रुप में किया गया तथा तद्क्रम म् प्रोजेक्ट को अर्डिनेशन यूनिट का पंजीकरण सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के अन्तर्गत दिनांक 12 मार्च, 1996 को एक स्वतंत्र एवं स्वायत्त संस्था के रुप में हुआ।


Related Questions - 1


कौन सा बैंक प्रशिक्षण संस्थान मॉडल के रुप में स्थापित किया गया?


A) PNB
B) SBI
C) UBI
D) BOB

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) बुन्देलखण्ड क्षेत्र
D) मध्यवर्ती मैदान

View Answer

Related Questions - 3


गाजीपुर की स्थापना किसके द्वारा की गई-


A) फिरोजशाह
B) इल्तुतमिश
C) सैय्यद मसूद गाजी
D) ऐबक

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


सर्वास्तिवादी विचारधारा की जन्मस्थली है?


A) मथुरा
B) दिल्ली
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer