Question :

'कठघोड़वा नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में प्रचलित है?


A) पूर्वांचल
B) ब्रज
C) मध्यक्षेत्र
D) बुंदेलखंड

Answer : A

Description :


कठघोड़वा नृत्य पूर्वांचल में मांगलिक अवसरों पर किया जाने वाला नृत्य है। इसमें एक नर्तक अन्य नर्तकों के घेरे के अंदर कृत्रिम घोड़ी पर बैठकर नृत्य करता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में दीवनी के मामले में सबसे नीचे का न्यायालय किस का न्यायालय होता है।


A) तहसीलदार
B) मुंसिफ
C) जिलाधिकारी
D) जिला जज

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का प्रथम इंडस्ट्रियल टाउन है?


A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) नोएडा

View Answer

Related Questions - 3


भीतरगाँव का मंदिर किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer