Question :

मैंथा ऑयल की शुद्धता की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के किस जनपद में फ्रन्नेंस एंड फ्लॉवर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई?


A) लखनऊ
B) कन्नौज
C) कानपुर
D) बरेली

Answer : B

Description :


बाराबंकी, बदायूँ, रामपुर आदि जिलों में मैंथा तेल उद्योग स्थापित है। मैंथा ऑयल की शुद्धता की जाँच के लिए कन्नौज में फ्रन्नेंस एंड फ्लॉवर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई है। विश्व के कुल मेंथा निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 85% है। और भारत के कुल मेंथा ऑयल उत्पादन में उत्तर प्रदेश का योगदान 90% है।


Related Questions - 1


चम्बल नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
D) उत्तराखण्ड

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 3


भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?


A) के.एल.राव
B) दिनशॉ जे. दस्तूर
C) विश्वेश्वरैया
D) वाई.के.अलघ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबर का कारखाना स्थित है?


A) बरेली में
B) गाजियाबाद में
C) मोदी नगर में
D) गोरखपुर में

View Answer

Related Questions - 5


पगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है?


A) वनों में पक्षी का अवलोकन करने में
B) दुर्लभ वन्य जन्तु के बद्ध स्थल में प्रजनन के लिए
C) विभिन्न वन्य जन्तुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए
D) वन्य जन्तुओं में गुदना गोदने के लिए, ताकि एक स्पीशीज का दूसरे से भेद किया जा सके

View Answer