Question :

गोकुल पुरस्कार योजना का सम्बंध है?


A) कृषि से
B) भेड़ पालन से
C) दुग्ध उत्पादन से
D) पशुपालन से

Answer : C

Description :


गोकुल पुरस्कार योजना का संबंध दुग्ध उत्पादन से है। इस योजना में सहकारी क्षेत्र के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को उनके बीच प्रतिस्पर्था करने एवं उन्हें अच्छी किस्म के दुधारु पशुओं को रखने हेतु प्रेरित करना है।


Related Questions - 1


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


किस जनजाति के लोग कत्थे का व्यापार करते थे?


A) खरवार
B) थारु
C) बुक्सा
D) सहरिया

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश राज्य नियोजन संस्थान के तहत कितने प्रभाग आते हैं?


A) 06
B) 07
C) 08
D) 09

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1971
C) 1972
D) 1975

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer