Question :

मछुआ आवास योजना के तहत प्रति आवास कितने रुपये की सहायता दी जाती है?


A) 75,000
B) 10,000
C) 12,000
D) 15,000

Answer : A

Description :


मछुआ आवास योजना के अंतर्गत आवास विहीन मछुआरों को प्रति आवास 75,000 रु की सुविधा अनुमन्य करायी जाती है। भारत सरकार को 50 प्रतिशत सहयोग से यह योजना क्रियान्वित की जा रही है। प्रदेश में वर्ष 2013-14 तक कुल 22,240 मछुआ आवास निर्मित कराये जा चुके हैं वर्ष 2014-15 में 1600 मछुआ आवासों के निर्माण का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?


A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम कब लाया गया-


A) 1963
B) 1964
C) 1965
D) 1966

View Answer

Related Questions - 3


गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?


A) सारनाथ
B) श्रावस्ती
C) कुशीनगर
D) कौशाम्बी

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer