Question :

मछुआ आवास योजना के तहत प्रति आवास कितने रुपये की सहायता दी जाती है?


A) 75,000
B) 10,000
C) 12,000
D) 15,000

Answer : A

Description :


मछुआ आवास योजना के अंतर्गत आवास विहीन मछुआरों को प्रति आवास 75,000 रु की सुविधा अनुमन्य करायी जाती है। भारत सरकार को 50 प्रतिशत सहयोग से यह योजना क्रियान्वित की जा रही है। प्रदेश में वर्ष 2013-14 तक कुल 22,240 मछुआ आवास निर्मित कराये जा चुके हैं वर्ष 2014-15 में 1600 मछुआ आवासों के निर्माण का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 से नहीं जुड़ा है?


A) आगरा
B) भोपाल
C) धुले
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कितने केन्द्रीय कारागार हैं?


A) 04
B) 05
C) 06
D) 09

View Answer

Related Questions - 4


किस मुगल बादशाह के समय चित्रकारों को संरक्षण मिलना बंद हो गया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer