Question :

उत्तर प्रदेश का प्रभासगिरी किसका तीर्थ स्थल है, वे हैं?


A) बौद्ध
B) जैन
C) शैव
D) वैष्णव

Answer : B

Description :


प्रभासगिरी कौशाम्बी में स्थित जैन तीर्थ स्थल है। कौशाम्बी का प्रभासगिरी स्थल छठे जैन तीर्थकर पद्मप्रभु से संबंधित है।


Related Questions - 1


समान वन्यजीव अभयारण्य कहाँ है?


A) बहराइच
B) आगरा
C) मैनपुरी
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 2


1903 ई. में प्रतापपुर में भारत की पहली चीनी मिल स्थापित की गई। प्रतापपुर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है।


A) देवरिया
B) मेरठ
C) गोरखपुर
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 4


भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?


A) सौर शक्ति
B) जैवपुंज शक्ति
C) लघु जल विद्युत शक्ति
D) अपशिष्ट से अर्जित

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer