Question :

स्वतंत्रता के पश्चात् उत्तर प्रदेश का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन बना?


A) जी.वी.मावलंकर
B) पुरुषोत्तमदास टंडन
C) जयप्रकाश नारायण
D) शास्त्री जी

Answer : B

Description :


स्वतंत्रता पश्चात् पुरुषोत्तमदास टंडन उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष बने जबकि जी. वी. मावलंकर (गणेश वासुदेव मावलंकर) लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष बने।


Related Questions - 1


महिला डेरी योजना को कब से लागू किया गया?


A) 1996-97
B) 1998-99
C) 2000-01
D) 2003-04

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 3


चौधरी चरण सिंह जमनियाँ पप्प नहर किस जनपद में है?


A) गाजीपुर
B) वाराणसी
C) बलिया
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान का प्राचीन नाम अयाज्सा था?


A) अहिच्छत्र
B) आलमगीरपुर
C) आगरा
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार के साहूकार ऋण मुक्ति योजना के तहत मार्च 2014 तक कितने व्यक्तियों को साहूकारों के ऋण से मुक्त कराया गया?


A) 14129
B) 12145
C) 13191
D) 14195

View Answer