Question :
A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए
Answer : C
हरियाली एक नयी योजना है?
A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए
Answer : C
Description :
तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 जनवरी 2003 को 2,000 रु करोड़ की लागत वाली जल संग्रहण से सम्बंधित विकास योजना हरियाली का शुभारंभ किया था। ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन इस परियोजना को देश की 2.32 लाख पंचायतों के जरिये चलाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
Related Questions - 1
मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?
A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
Related Questions - 2
सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-
| सूची I | सूची ॥ |
| (A) कौशाम्बी | (1) धम्मेख स्तूप |
| (B) कुशीनगर | (2) घोषिताराम मठ |
| (C) सारनाथ | (3) रामभरत स्तूप |
| (D) श्रावस्ती | (4) सहेत-महेत |
कूट : A B C D
A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III
Related Questions - 3
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?
| सूची-। | सूची-।। |
| (A) इलाहाबाद | I. अमौसी |
| (B) लखनऊ | II. बाबतपुर |
| (C) कानपुर | III. बमरौली |
| (D) वाराणसी | IV. चकेरी |
कूट: A B C D
A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस जिले में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है?
A) आगरा
B) बरेली
C) वाराणसी
D) गोरखपुर