Question :
A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए
Answer : C
हरियाली एक नयी योजना है?
A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए
Answer : C
Description :
तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 जनवरी 2003 को 2,000 रु करोड़ की लागत वाली जल संग्रहण से सम्बंधित विकास योजना हरियाली का शुभारंभ किया था। ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन इस परियोजना को देश की 2.32 लाख पंचायतों के जरिये चलाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
Related Questions - 1
गंगा-यमुना मैदान में प्राचीन कांप निक्षेपों को क्या कहा जाता है?
A) खादर
B) बांगर
C) भाँवर क्षेत्र
D) तराई
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।
कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।
कूट :
A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के उत्तर में कौन सी पर्वत श्रेणियाँ हैं?
A) विन्ध्य
B) शिवालिक
C) कैमूर
D) अरावली
Related Questions - 4
किस मृदा मे पोटाश एवं चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
A) काली मृदा
B) लैटेराइट मृदा
C) जलोढ़ मृदा
D) लाल मृदा