Question :

हरियाली एक नयी योजना है?


A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए

Answer : C

Description :


तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 जनवरी 2003 को 2,000 रु करोड़ की लागत वाली जल संग्रहण से सम्बंधित विकास योजना हरियाली का शुभारंभ किया था। ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन इस परियोजना को देश की 2.32 लाख पंचायतों के जरिये चलाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।


Related Questions - 1


यंग साइंटिस्ट योजना कब से प्रारंभ की गई?


A) 2007-08
B) 2008-09
C) 2009-10
D) 2010-11

View Answer

Related Questions - 2


सहारनपुर घराने के संस्थापक कौन थे?


A) मोहम्मद जमा
B) बंदे अली खाँ
C) बहराम खाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कुरू महाजनपद का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) बरेली
B) मेरठ
C) मथुरा
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलों में बाँटा गया है?


A) 16
B) 20
C) 14
D) 24

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer