Question :

आगरा प्रेसीडेंसी को कब बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया?


A) 1832
B) 1833
C) 1834
D) 1835

Answer : B

Description :


1833 में आगरा प्रेसीडेंसी को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया। साथ ही एक गवर्नर की नियुक्ति भी कर दी गई। 1836 में जब इस प्रांत का नाम उत्तर-पश्चिम प्रांत किया गया तब इस प्रांत में आगरा, झाँसी, जालौन के साथ-साथ दिल्ली तथा अजमेर के क्षेत्र भी शामिल थे।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच के वस्तुओं का निर्माण करता है?


A) अलीगढ़
B) मुरादाबाद
C) फिरोजाबाद
D) खुर्जा

View Answer

Related Questions - 2


सूचना प्रौद्योगिकी नीति 2004 के तहत उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कामकाज को कब तक कम्प्यूटरीकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया था?


A) 2007
B) 2008
C) 2006
D) 2009

View Answer

Related Questions - 3


जिला योजना समिति का गठन कब किया गया?


A) 1999
B) 2000
C) 2001
D) 2002

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सी तापीय परियोजना निजी क्षेत्र की है?


A) अनपरा ‘ए’
B) अनपरा ‘बी’
C) अनपरा ‘सी’
D) चन्दौसी

View Answer