Question :

आगरा प्रेसीडेंसी को कब बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया?


A) 1832
B) 1833
C) 1834
D) 1835

Answer : B

Description :


1833 में आगरा प्रेसीडेंसी को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया। साथ ही एक गवर्नर की नियुक्ति भी कर दी गई। 1836 में जब इस प्रांत का नाम उत्तर-पश्चिम प्रांत किया गया तब इस प्रांत में आगरा, झाँसी, जालौन के साथ-साथ दिल्ली तथा अजमेर के क्षेत्र भी शामिल थे।


Related Questions - 1


लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) भारत
B) पाकिस्तान
C) चीन
D) रूस

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी के तहत राजस्व विभाग की कितनी सेवाएँ आती हैं?


A) 04
B) 05
C) 06
D) 07

View Answer

Related Questions - 4


भू-संसाधन संबंधी परियोजना के तहत किस जनपद में खनिज अन्वेषण किया गया?


A) महोबा
B) ललितपुर
C) जालौन
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer