Question :

आगरा प्रेसीडेंसी को कब बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया?


A) 1832
B) 1833
C) 1834
D) 1835

Answer : B

Description :


1833 में आगरा प्रेसीडेंसी को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया। साथ ही एक गवर्नर की नियुक्ति भी कर दी गई। 1836 में जब इस प्रांत का नाम उत्तर-पश्चिम प्रांत किया गया तब इस प्रांत में आगरा, झाँसी, जालौन के साथ-साथ दिल्ली तथा अजमेर के क्षेत्र भी शामिल थे।


Related Questions - 1


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


जनसंख्या 2011 के आँकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बालिका शिशुओं की संख्या प्रति 1000 बालक शिशुओं पर है?


A) 933
B) 902
C) 916
D) 892

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् का गठन कब किया गया था?


A) 1964
B) 1965
C) 1966
D) 1967

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की?


A) 5वीं पंचवर्षीय योजना में
B) 6वीं पंचवर्षीय योजना में
C) 10वीं पंचवर्षीय योजना में
D) 11वीं पंचवर्षीय योजना में

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने रेलवें जोन के मुख्यालय अवस्थित हैं?


A) 01
B) 02
C) 03
D) 04

View Answer