Question :

आगरा प्रेसीडेंसी को कब बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया?


A) 1832
B) 1833
C) 1834
D) 1835

Answer : B

Description :


1833 में आगरा प्रेसीडेंसी को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया। साथ ही एक गवर्नर की नियुक्ति भी कर दी गई। 1836 में जब इस प्रांत का नाम उत्तर-पश्चिम प्रांत किया गया तब इस प्रांत में आगरा, झाँसी, जालौन के साथ-साथ दिल्ली तथा अजमेर के क्षेत्र भी शामिल थे।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जनपद में द्रोणाचार्य जी का मंदिर है?


A) गाजियाबाद
B) सहारनपुर
C) गौतम बुद्ध नगर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-

 

A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना

B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना

C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना

D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना

 

कूटः


A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 उत्तर प्रदेश के किस जनपद से होकर मुम्बई जाता है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


वन ह्रास का मुख्य कारण है?


A) सड़कों का विकास
B) नदी घाटी की परियोजनाएँ
C) औद्योगिक विकास
D) कृषि विकास

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer