Question :

उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रसिद्ध लोकगीत है?


A) चैता
B) बिरहा
C) रसिया
D) कजरी

Answer : B

Description :


बिरहा उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रसिद्ध लोकगीत है। यह पूर्वांचल की प्रसिद्ध लोकगायन परम्परा है जिसमें गायक द्वारा भोजपुरी भाषा में स्थानीय क्षेत्र में घटी किसी घटना का वृत्तांत गीत के रूप में गाया जाता है। इसमें अधिकांशतः वीर रस के गीत गाए जाते हैं।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च निर्माण करवाया था?


A) माउंटआबू
B) सरधना
C) कानपुर
D) नैनीताल

View Answer

Related Questions - 3


क्या भूलूँ क्या याद करूँ' किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय बच्चन
B) सुमित्रानंदन पंत
C) महादेवी वर्मा
D) धर्मवीर भारती

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितम्बर 14, 2011 को निश्चित किए गए नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगे जिनकी मासिक आय होगीः-


A) 5000 तक रु
B) 6000 तक रु
C) 7500 तक रु
D) 10,000 तक रु

View Answer