Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

Answer : B

Description :


स्थानीय शासन संस्था स्थान
A. नगर निगम झाँसी
B. नगर पंचायत मछली शहर
C. नगर पालिका परिषद् टूण्डवा
D. पंचायत समिति सैफई

Related Questions - 1


ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) आगरा
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?

 

1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा

2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा

3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से


A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4

View Answer

Related Questions - 3


फतवा ए-जहाँदारी का लेखक कौन था?


A) अमीर खुसरो
B) जियाउद्दीन बरनी
C) शेख फैजी
D) अबुल फजल

View Answer

Related Questions - 4


कृषि विश्वविद्यालय हेतु प्रोजेक्ट को आर्डिनेशन यूनिट की स्थापना कब की गयी-


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer