Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

Answer : B

Description :


स्थानीय शासन संस्था स्थान
A. नगर निगम झाँसी
B. नगर पंचायत मछली शहर
C. नगर पालिका परिषद् टूण्डवा
D. पंचायत समिति सैफई

Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्नलिखित फसलों में किसकी अवधि न्यनतम है?


A) चना
B) अरहर
C) मूंग
D) मसूर

View Answer

Related Questions - 2


किसने मेरठ को दिल्ली सल्तनत का भाग बना लिया?


A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन
C) ऐबक
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?

 

1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा

2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा

3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से


A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4

View Answer

Related Questions - 4


हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की गई थी?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 5


द्विवेदी युग की कालावधि कब से कब तक है?


A) 1875-1910
B) 1900-1920
C) 1905-1940
D) 1915-1947

View Answer