Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

Answer : B

Description :


स्थानीय शासन संस्था स्थान
A. नगर निगम झाँसी
B. नगर पंचायत मछली शहर
C. नगर पालिका परिषद् टूण्डवा
D. पंचायत समिति सैफई

Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 2


अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए राज्य सरकार द्वारा कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु
B) 50,000 रु
C) 75,000 रु
D) 25,000 रु

View Answer

Related Questions - 3


नटवरी नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) अवध
B) ब्रज
C) पूर्वांचल
D) रूहेलखंड

View Answer

Related Questions - 4


कण्व आश्रम उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) बिजनौर
C) अलीगढ़
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


प्रादेशिक औद्योगिक व पूंजी निवेश निगम की स्थापना कहाँ की गयी?


A) मेरठ
B) गाजियाबाद
C) नोएडा
D) लखनऊ

View Answer