Question :

कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


जैनियों का काशी किसे कहा जाता है?


A) कुशीनगर
B) प्रयाग
C) अयोध्या
D) हस्तिनापुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


जनमानस में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए कौन सा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है?


A) विज्ञान लोकप्रियकरण
B) विज्ञान प्रगति
C) विज्ञान रुचि
D) विज्ञान जागरुकता

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 5


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

View Answer