Question :

राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) हस्तिनापुर
B) महावीर स्वामी
C) चन्द्रप्रभा
D) सुहेलवा

Answer : A

Description :


राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार हस्तिनापुर वन्य जीव विहार है जो मेरठ, मुजफ्फरनगर व बिजनौर जनपदों में अवस्थित है। इसकी स्थापना सन् 1986 में हुई थी तथा इसका क्षेत्रफल 2,073 वर्ग किमीᵒ है। यहाँ बारहसिंगा, सांभर, चीतल, नीलगाय, भेड़िया, तेदुआ, लकड़बग्घा इत्यादि जानवर पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। वह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सहा उत्पादन
B) यमुना जन पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) हवा चक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाह-आयु को 19.5 वर्ष तक बढ़ाना है, वर्ष-


A) 2045 तक
B) 2026 तक
C) 2010 तक
D) 2016 तक

View Answer

Related Questions - 3


सतथिन शरीफ किस जनपद में है?


A) बहराइच
B) आगरा
C) फैजाबाद
D) सुल्तानपुर

View Answer

Related Questions - 4


तराई क्षेत्र की भूमि कैसी होती है?


A) समतल
B) नम
C) दलदली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में हिन्दुओं जैसा वर्ण विभाजन है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer