Question :

राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) हस्तिनापुर
B) महावीर स्वामी
C) चन्द्रप्रभा
D) सुहेलवा

Answer : A

Description :


राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार हस्तिनापुर वन्य जीव विहार है जो मेरठ, मुजफ्फरनगर व बिजनौर जनपदों में अवस्थित है। इसकी स्थापना सन् 1986 में हुई थी तथा इसका क्षेत्रफल 2,073 वर्ग किमीᵒ है। यहाँ बारहसिंगा, सांभर, चीतल, नीलगाय, भेड़िया, तेदुआ, लकड़बग्घा इत्यादि जानवर पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


रामभर स्तुप किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेहरू जी को कहाँ बंदी बनाकर रखा गया था?


A) दिल्ली
B) मद्रास
C) पूना
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


वित्त वर्ष 2014-15 के अंतर्गत कितने करोड़ का वार्षिक ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 154921 करोड़ रु
B) 204562 करोड़ रु
C) 124565 करोड़ रु
D) 114931 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान का संबंध मुगल उत्तराधिकार के युद्ध से है?


A) खजुहा
B) इटावा
C) चन्दावर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer