Question :

असनी किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) गाजीपुर
C) फतेहपुर
D) कानपुर

Answer : C

Description :


असनी उत्तर प्रदेश राज्य में फतेहपुर जिले से 10 मील की दूरी पर स्थित है, किंवदंती के अनुसार असनी का नामकरण अश्विनी कुमारों के नाम पर हुआ है, इनका मंदिर भी असनी में है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश जिला गजेटियर विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1954
B) 1955
C) 1956
D) 1957

View Answer

Related Questions - 2


नीचे उन व्यक्तियों की सूची है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं-

 

i. चरण सिंह

ii. कमलपति त्रिपाठी

iii. सम्पूर्णानन्द

iv. सुचेता कृपलानी

 

मुख्यमंत्रियों के कालक्रमानुसार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) iii i iv और ii
B) iii iv i और ii
C) iii ii i और iv
D) i iii iv और ii

View Answer

Related Questions - 3


मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?


A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश शासन का “एजेण्डा 195” किससे संबंधित है?


A) रोजगार से
B) शिक्षा से
C) स्वास्थ्य से
D) अवस्थापना विकास से

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-घाघरा दोआब
C) यमुना-गंड़क क्षेत्र
D) जम्बल का क्षेत्र

View Answer