Question :

2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम शिशु लिंगानुपात है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) बागपत
C) मेरठ
D) बलरामपुर

Answer : B

Description :


राज्य में सबसे कम शिशु लिंगानुपात वाले 5 जिले (बढ़ते क्रम में) हैं- बागपत (841), गौतमबुद्ध नगर (843), गाजियाबाद (850), मेरठ (852) एवं बुलंदशहर (854)।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।

(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था

(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।

(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।


A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन सही सुमेलित है?


A) भेटिया - बाराबंकी उत्तराखण्ड
B) बुक्सा - बिजनौर
C) राजी – गोरखपुर उत्तराखण्ड
D) थारु – बाँदा तराई

View Answer

Related Questions - 3


मुरादाबाद शहर की स्थापना किसने की-


A) मीरबख्श
B) मुरादबख्श
C) औरंगजेब
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 4


जेजाकभुक्ति का कौन सा राजा 1203 में ऐबक से पराजित हो गया था?


A) पुष्यमित्र शुंग
B) परम र्दिदेव
C) धर्मपाल
D) गोपाल

View Answer

Related Questions - 5


लार्ड कार्नवालिस की कब्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) गाजीपुर
B) गोरखपुर
C) बलिया
D) वाराणसी

View Answer