Question :

उत्तर प्रदेश में जड़ी-बूटी एवं तेंदू के पत्ते का संग्रहण किसके द्वारा किया जाता है?


A) राज्य औषधि निगम
B) राज्य खनिज निगम
C) उत्तर प्रदेश वन निगम
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झाँसी, महोबा, चित्रकूट सोनभद्र तथा चंदौली जिलों में पायी जाने वाली जड़ी-बूटियों का संग्रह राज्य वन निगम द्वारा निर्बल वर्ग के लोगों (SC/ST) द्वारा एक सुनिश्चित पारिश्रमिक पर कराया जाता है। इससे लगभग 5000 परिवारों को रोजगार मिला है।


Related Questions - 1


एकीकृत धान्य विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) 2009-10
B) 2010-11
C) 2011-12
D) 2012-13

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में पर्यावरण निदेशालय की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1975
C) 1976
D) 1978

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है?


A) चित्रकूट
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) श्रावस्ती

View Answer