Question :

उत्तर प्रदेश की कुल कार्यशील आबादी में कितने प्रतिशत कृषक है?


A) 37%
B) 31%
C) 27%
D) 29%

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश की कुल कार्यशील आबादी में 29.0% कृषक एवं 30.3% कृषि श्रमिक हैं। अर्थात् कृषि क्षेत्र में राज्य के कुल कामगारों में से 59.3% कामगार नियोजित है। कुल कामगारों में से 5.9% कामगार घरेलू उद्योगों में नियोजित हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 2


0-6 वर्ष आयु वर्ग जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जनपद में है?


A) सोनभद्र
B) महोबा
C) बहराइच
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यपाषाणकालीन स्थल 'सरायनाहर राय' उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?


A) इलाहाबाद
B) एटा
C) प्रतापगढ़
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 4


नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) सुल्तानपुरम
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 5


इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे?


A) एम.बी.शाह
B) एम.ए.खान
C) नारायण दत्त तिवारी
D) कमलकांत वर्मा

View Answer