Question :

दशावतार मंदिर के लिए प्रसिद्ध देवगढ़ किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) महोबा
C) ललितपुर
D) झाँसी

Answer : C

Description :


ललिलपुर से 33 किमी. की दूरी पर स्थित देवगढ़ अपने ऐतिहासिक दशावतार मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध है। पहले दशावतार मंदिर को उत्तर भारत के पंचायतन मंदिर के नाम से जाना जाता था। इसके अतिरिक्त यहाँ एक किला भी है जिसे देवगढ़ का किला कहते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला अमरुद के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला है?


A) झाँसी
B) वाराणसी
C) शाहजहाँपुर
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 4


पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) वाराणसी
D) उन्नाव

View Answer

Related Questions - 5


रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?


A) झाँसी
B) ग्वालियर
C) कानपुर
D) वाराणसी

View Answer