Question :

गोविन्द्र चन्द्र गहड़वाल की रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र-जिन विहार कहाँ बनवाया था?


A) बोधगया
B) राजगृह
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

Answer : D

Description :


गोविन्दचंद्र गहड़वाल की रानी कुमारदेवी बौद्ध मतानुयाई थीं तथा उन्होंने सारनाथ में धर्मचक्र जिन विहार बनवाया था।


Related Questions - 1


कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?


A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) रमेश्चंद्र दत्त
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) एनी बेसेंट
D) रास बिहारी

View Answer

Related Questions - 3


तत्वबोधिनी का सम्पादक कौन था?


A) गुलाब शंकर
B) हरिश्चन्द्र
C) मुंशी लाल
D) जुगल किशोर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer