Question :

उत्तर प्रदेश के पहले विधान सभा अध्यक्ष कौन थे?


A) जी.वी. पंत
B) पुरुषोत्तमदास टंडन
C) जे.बी. कृपलानी
D) जी.वी. मावलंकर

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास टंडन थे जो इस पद पर 10 अगस्त, 1950 तक रहे। लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष जी.वी. मावलंकर थे। उत्तर प्रदेश के प्रतम मुख्यमंत्री गोविन्द वल्लभपंत, प्रथम लोकायुक्त न्यायमूर्ति विश्वंभर दयाल, प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त न्यायमूर्ति एम.ए.खान व प्रथम राज्यपाल श्रीमती सरोजनी नायडू थी।


Related Questions - 1


लीडा की स्थापना कब की गई?


A) 2001
B) 2005
C) 2006
D) 2008

View Answer

Related Questions - 2


कुरू महाजनपद का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) बरेली
B) मेरठ
C) मथुरा
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?


A) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
B) उसका प्रकाशन
C) उसका अभिलेखीकरण
D) उसकी बिक्री

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसका प्रयोग राष्ट्रीय जल मार्ग के रुप में किया जा रहा है?


A) इलाहाबाद एवं हल्दिया के मध्य गंगा का
B) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना का
C) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्रापुत्र का
D) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा का

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer