Question :

उत्तर प्रदेश के पहले विधान सभा अध्यक्ष कौन थे?


A) जी.वी. पंत
B) पुरुषोत्तमदास टंडन
C) जे.बी. कृपलानी
D) जी.वी. मावलंकर

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास टंडन थे जो इस पद पर 10 अगस्त, 1950 तक रहे। लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष जी.वी. मावलंकर थे। उत्तर प्रदेश के प्रतम मुख्यमंत्री गोविन्द वल्लभपंत, प्रथम लोकायुक्त न्यायमूर्ति विश्वंभर दयाल, प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त न्यायमूर्ति एम.ए.खान व प्रथम राज्यपाल श्रीमती सरोजनी नायडू थी।


Related Questions - 1


'बनारस अखबार' की भाषा क्या थी?


A) हिन्दी
B) उर्दू
C) संस्कृत
D) बंगला

View Answer

Related Questions - 2


चिपको आंदोलन मूल रुप से किसके विरुद्ध था?


A) जल प्रदूषण के
B) ध्वनि प्रदूषण के
C) वन कटाई के
D) सांस्कृतिक प्रदूषण के

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 4


सरोजनी नायडु कांग्रेस के किस सम्मेलन में अध्यक्ष बनी?


A) बेलगाम
B) कानपुर
C) बम्बई
D) कलकत्ता

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम की दुसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?


A) नवाब ब्राण्ड
B) शाही ब्राण्ड
C) अवध ब्राण्ड
D) राजा ब्राण्ड

View Answer