Question :

उत्तर प्रदेश के पहले विधान सभा अध्यक्ष कौन थे?


A) जी.वी. पंत
B) पुरुषोत्तमदास टंडन
C) जे.बी. कृपलानी
D) जी.वी. मावलंकर

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास टंडन थे जो इस पद पर 10 अगस्त, 1950 तक रहे। लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष जी.वी. मावलंकर थे। उत्तर प्रदेश के प्रतम मुख्यमंत्री गोविन्द वल्लभपंत, प्रथम लोकायुक्त न्यायमूर्ति विश्वंभर दयाल, प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त न्यायमूर्ति एम.ए.खान व प्रथम राज्यपाल श्रीमती सरोजनी नायडू थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के कितने तीर्थों में मद्यनिषेध लागू है?


A) 20
B) 19
C) 18
D) 25

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी पांचाल की राजधानी थी?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) आलमगीरपुर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


भारतेन्दु नाटक अकादमी कहाँ अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) मथुरा
D) लखनऊ

View Answer