Question :

भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं?


A) घने जंगलों से
B) नदियों और झीलों से
C) मानवीय बस्तियों से
D) पर्वतों और पहाड़ियों से

Answer : A

Description :


भारत में अब तक 650 से भी अधिक संरक्षित वन्य जीव क्षेत्रों का नेटवर्क स्थापित किया गया है जो 1,61,221,57 वर्ग किमीᵒ (देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 4.9%) क्षेत्र से अधिक पर विस्तारित है। इसमें 102 राष्ट्रीय उद्यान, 515 वन्य जीव अभयारण्य, 43 बाघ संरक्षण रिजर्व एवं 4 सामुदायिक रिजर्व शामिल हैं। भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घने जंगलों से घिरे हैं।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) भारत
B) रूस
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका

View Answer

Related Questions - 3


देश में सर्वप्रथम वन्य जीव परिरक्षण संगठन की स्थापना कहाँ की गई?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) मिजोरम
D) झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?


A) जोनाथन डंकन
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लार्ड मैकाले
D) बंकिम चन्द्र

View Answer

Related Questions - 5


'सरस्वती' नामक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?


A) शिव प्रसाद गुप्त
B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
C) रामचन्द्र शुक्ल
D) प्रेमचन्द

View Answer