Question :
A) 1970-71
B) 1971-72
C) 1972-73
D) 1974-75
Answer : A
आपरेशन फ्लड कब से चलायी जा रही है?
A) 1970-71
B) 1971-72
C) 1972-73
D) 1974-75
Answer : A
Description :
दुग्ध विकास कार्यक्रम को गतिशीलत प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा आपरेशन फ्लड योजना वर्ष 1970-71 ई. में प्रदेश के 8 जनपदों में चलाई जानी प्रस्तावित हुई। योजना संचालन के प्रारंभिक चरण में आपरेशन फ्लड कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु पी.सी.डी. एफ. को कार्यान्वयन एजेन्सी घोषित किया गया। मात्र तीन जनपद वाराणसी, मेरठ तथा आंशिक रुप से बलिया में वर्ष 1973 से ऑपरेशन फ्लड योजना प्रारंभ की गयी।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?
A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ
Related Questions - 2
Related Questions - 3
ऊपरी गंगा नहर का निर्माण कब हुआ?
A) 1840-54 ई.
B) 1850-60 ई.
C) 1855-65 ई.
D) 1870-75 ई.
Related Questions - 4
मेरठ जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री प्रतिबिम्बित करती है?
A) हड़प्पा संस्कृति
B) वैदिक संस्कृति
C) मौर्य संस्कृति
D) गुप्तकालीन संस्कृति
Related Questions - 5
कथन (A): उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा मुख्य कर परिस्थिति तथा संपति पर लगाया गया होता है।
कथन (R): यह कर जिला पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों पर लगाया जाता हैं।
A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।