Question :

जोगापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) लखनऊ
B) कौशाम्बी
C) इलाहाबाद
D) श्रावस्ती

Answer : B

Description :


जनपद कौशाम्बी स्थित जोगापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजना (नाबार्ड पोषित) की लागत 1002.20 लाख रु है। इस परियोजना के वित्तीय वर्ष 2012-13 में पूर्व होने पर 1,842 हजार हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 2


जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?


A) 1928
B) 1929
C) 1930
D) 1931

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) भांवर एवं तराई
B) पठारी क्षेत्र
C) मध्य मैदानी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


परीक्षा तापीय परियोजना कहाँ स्थापित की गयी है?


A) कन्नौज
B) सिंगरौली
C) ओबरा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


शिक्षा गारंटी योजना का उद्देश्य है?


A) कम्प्यूटर शिक्षा
B) व्यावसायिक शिक्षा
C) प्राथमिक विद्यालय की स्थापना
D) रोजगार देना

View Answer