Question :

जोगापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) लखनऊ
B) कौशाम्बी
C) इलाहाबाद
D) श्रावस्ती

Answer : B

Description :


जनपद कौशाम्बी स्थित जोगापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजना (नाबार्ड पोषित) की लागत 1002.20 लाख रु है। इस परियोजना के वित्तीय वर्ष 2012-13 में पूर्व होने पर 1,842 हजार हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है।


Related Questions - 1


प्रेस संबंधी कानून गैंगिग एक्ट कब आया था?


A) 1856
B) 1857
C) 1858
D) 1859

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मूँगफली उत्पादक जिला है?


A) कन्नौज
B) कानपुर
C) बरेली
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में मृदा के स्वास्थ्य के लिए किस उवर्रक का वितरण किया-


A) जिंक सल्फेट
B) पोटाश
C) जैव खाद
D) जिंक सल्फाइड

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल थे?


A) बी.जी. रेड्डी
B) के.एम. मुंशी
C) सरोजनी नायडू
D) वी.वी. गिरि

View Answer