Question :

उत्तर प्रदेश की राजधानी कब लखनऊ स्थानांतरित कर दी गई?


A) 1916
B) 1918
C) 1919
D) 1921

Answer : D

Description :


1921 ई. प्रदेश की राजधानी इलाहाबाद से लखनऊ हस्तान्तरित कर दी गई। स्वतंत्रता के पश्चात् 26 जनवरी, 1950 ई. में प्रदेश का नाम उत्तर प्रदेश पड़ा और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को यथावत् रखा गया।


Related Questions - 1


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 50%
B) 55%
C) 60%
D) 70%

View Answer

Related Questions - 2


अकबरपुर शहर किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) तमसा
B) सरयू
C) घाघरा
D) केन

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 4


बाँसखेडा किस जनपद में अवस्थित है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) बुलंदशहर
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 5


मानवीय कांशीराम स्वाभिमान पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) हिन्दी संस्थान
B) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer