Question :

उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार कौन-सा है?


A) सूर सरोवर
B) पटना पक्षी विहार
C) बखीरा
D) लाख बहाशी

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार पटना पक्षी विहार है जो उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में स्थित है इसका क्षेत्रफल मात्र 1 वर्ग किमी. है। इसकी स्थापना वर्ष 1990 ई. में की गई थी। यहाँ गीदड़, खरगोश, नेवला, नीलगाय, विभिन्न प्रवासी व अन्य स्थानीय पक्षी पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


‘हेतम का किला’ के अवशेष किस जनपद में है?


A) चंदौली
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) गाजीपुर

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकाल में संगीत का सबसे बड़ा केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) लखनऊ
D) गाजीपुर

View Answer

Related Questions - 3


रंगमण्डल की स्थापना कब की गयो?


A) 1982
B) 1985
C) 1988
D) 1990

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 5


जून 2001 से गाँवों के चौकीदार को क्या कहा जाता है?


A) ग्राम रक्षक
B) रजक
C) आरक्षी
D) ग्रामपाल

View Answer