Question :

उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार कौन-सा है?


A) सूर सरोवर
B) पटना पक्षी विहार
C) बखीरा
D) लाख बहाशी

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार पटना पक्षी विहार है जो उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में स्थित है इसका क्षेत्रफल मात्र 1 वर्ग किमी. है। इसकी स्थापना वर्ष 1990 ई. में की गई थी। यहाँ गीदड़, खरगोश, नेवला, नीलगाय, विभिन्न प्रवासी व अन्य स्थानीय पक्षी पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का उर्दू का पहला अखबार कौन सा था?


A) सदरूल अखबार
B) आबेहयात्
C) प्रजाहित
D) सोल्डर्स गजट

View Answer

Related Questions - 3


अलीगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) अलीपुर
B) नबाबगढ़
C) कोइल
D) इमामगढ़

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?


A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद
C) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ
D) लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


‘टप्पा गायकी' शैली को प्रचलित किया?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) फैयाज खाँ
D) मियांशौरी

View Answer